स्वच्छ गोमती अभियान के सदस्यो ने नदी के बीच धारा में फहराया तिरंगा
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_449.html
जौनपुर। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर स्वच्छ गोमती अभियान द्वारा देश का एकमात्र नदी की जलधारा के बीच होने ध्वजारोहण नगर के गोपी घाट पर सम्पन्न हुआ, जिसमे सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही, उक्त अवसर पर अभियान के पदाधिकारी व् सदस्यगण नाव पर सवार होकर पहुंचे माँ गोमती की बीच जलधारा में जहाँ पर किया गया ध्वजारोहण, जिसके उपरांत दी के बीच में ही सम्पन्न हुआ राष्ट्रगान। पूरा माहौल भारत माता की जय के नारों से गूँज उठा।
उक्त अवसर पर अभियान के अध्यक्ष गौतम गुप्ता, संयोजक डा0 राजवीर सिंह, महामन्त्री विकास शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष बृजेश मौर्य, राममनन्द, सिंधु, ओंकार मौर्य, रवि सोनी, पंकज यादव, पियूष चतुर्वेदी, विकास मिश्र, अंकित अग्रहरि, हेमेन्द्र सिंह समेत तमाम लोग मौज़ूद रहे,।
कार्यक्रम के संयोजक गोपी घाट समिति के अध्यक्ष चन्दन निषाद व् बलराम निषाद व् कमलेशनिषद् रहे, सञ्चालन लालजी निषाद व् धन्यवाद लालमन निषाद ने व्यक्त किया।