मारपीट में पांच पर केस, एक गिरफ्तार

जौनपुर। दीवानी न्यायालय के डीजीसी फौजदारी राकेश यादव व पूर्व एडीजीसी दीपचंद मौर्य को सोमवार की देर शाम  घर जाते समय शेषपुर तिराहे के पास मियांपुर मोहल्ले के ही दबंगों ने राइफल के बट व लात- घूंसे से मारा पीटकर  पांच सौ रूपये छीन लिया था । डी जी सी की तहरीर पर लाइन बाजार पुलिस ने धारा 392;147;323;504;506 भा0दं0सं0 में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की । चोटहिलों का जिला चिकित्सालय में मेडिकल कराया गया ।बताते हैं कि डीजीसी राकेश व पूर्व एडीजीसी दीपचंद  ओलंदगंज से बाइक से घर आ रहे थे । जैसे ही शेषपुर मोड़ से मियाँपुर की तरफ मुड़े तभी मियाँपुर के मेराज ने तेजी से इनकी बाइक को ओवरटेक किया । ये डगमगा गये । डीजीसी के यह कहने पर कि सम्भल कर चलाओ इतने में मेराज से कहा सुनी होने लगी तभी पास के ही राजकुमार, प्रदीप, जग्गू, पुष्पेन्द्र आदि आ गये और दोनों लोगों  को मारा पीटा , गालियां व धमकी दिये तथा रूपये छीन लिए । आस पास के लोगों ने आकर बीच बचाव किया । पुलिस ने इस मामले में जग्गू को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य फरार बताये गये हैं।

Related

news 3071253246495940921

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item