निर्वाचन के लिए अधिकारियों की तैनाती

जौनपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि  विधानसभा निर्वाचन के कार्यो के सफलतापूर्वक समय से सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों की नियुक्ति की गई है यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक व्यवस्था प्रेक्षक/लाइजन आफिसर प्रेक्षक जगदीश प्रसाद त्रिपाठी परियोजना निदेशक डीआरडीए 9415279654,एवं कमलेश श्रीवास्तव स0अ0 डीआरडीए 9451452240 इनके सहा0 प्रभारी अधिकारी/लाईजन आफिसर  शेषमणि यादव जिला मनोंरजन  कर अधिकारी 9454468833, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी जिला आबकारी अधिकारी 9454465613, हरिशंकर राम जिला उद्यान अधिकारी 9839858572, एहतेशाम अहमद खाॅ स0च0अ0 9415025512, हुुद्दा सिद्दीकी जिला गन्ना अधिकारी 9335119622, उमाशंकर चकबन्दी अधिकारी 9839582837, निवास यादव उपनिबन्धक सदर 9918712805, विनय कुमार गौतम असि0 कमिष्नर वाणिज्य कर 7235003456, ममता सरकार खण्ड शिक्षा अधि0 धर्मापुर 8765958988, कुलदीप ज्ञानी असि0कमिश्नर वाणिज्य कर 7235003458, रिजर्व लाईजन आफिसर संतोश कुमार असि0कमिश्नर वाणिज्य कर 72354003455, आदर्श तिवारी असि0 कमिष्नर वाणिज्य कर 7235003454, सरोज मिश्रा मु0का0 अधिकारी मतस्य 9415913054 देवी प्रसाद यादव जिला खेल अधिकारी 9336408634 होगे।  प्रभारी अधिकारी व्यय अनुवीक्षण तंत्र राकेष कुमार सिंह मुख्य कोशाधिकारी 9415654871 एवं ए0पी0पाठक प्रभागीय निदेषक सामाजिक वानिकी प्रभाग 9454165589 तथा इनके सहा0 प्रभारी अधिकारी/लाईजन आफिसर राधेश्याम मुख्य लेखाधिकारी डी0आर0डी0ए0 9415260428, नन्दलाल कुरील वित एवं लेखाधिकारी बेसिक षिक्षा 9415130245, सुबास सिंह लेखाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय 9415259026 होगे। 

Related

news 4013575525267387724

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item