गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_430.html
जौनपुर। जिले में गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही है। सरकारी और गैरसरकारी कार्यालयां में तथा सभी शिक्षण संस्थानों में झण्डारोहण तथा संास्कृतिक कार्यक्रमों की रेखा रेखा तय की गयी है। देश की आजादी के लिए आने प्राणों की आहुति देने वाले बीर सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित करने एवं उनकी बीर गाथाओं के स्मरण के लिए एकांकी आदि का रिहर्सल किया गया। विभिन्न बाजारों में तिरंगा,सहित अन्य सामानों की दुकाने सड़कों के किनारे सजी रही और लोग खरीददारी करते रहे। स्कूलों में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी तथा अन्य तैयारियों को पूरा किया गया। ज्ञात हो कि 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू किया गया था जिसके उपलक्ष्य में यह राष्ट्रीय कार्यक्रम मनाया जाता है।