अजगर देख राहगीर हुए भयभीत
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_427.html
थानागदद्दी जौनपुर। थानागद्दी-केराकत
मार्ग पर उदयचंदपुर पुल के पास सड़क के किनारे 8 फीट लंबा अजगर देख लोगो
भयभीत हो गये और देखते ही देखत वाहा ग्रामीणो की भारी भीड़ जमा हो गई।
कुछ
देर बाद अजगर सड़क पार कर सरपत के झुरमुट में छिपने का प्रयास कर रहा था।
जिसे राहगिरो ने खीचकर बाहर निकाला तो उसके मुंह पर चोट के निशान थे। घायल
होने से भाग नही पा रहा था।गांव वालो ने उसे पकड़ कर पास के ही झाड़ियों में
छोड़ दिया