धूमधाम से मनाया गया डिप्पल यादव का जन्म दिन
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_421.html
जौनपुर। धर्मादेवी महाविद्यालय उटरूकला बक्शा की छात्राओं ने आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिप्पल यादव का 38 जन्म दिवस धूमधाम से मनायी। कालेज के प्रबंधक विकास यादव ने केके काटा और सभी छात्राओ को मिठाईयां बाटी। इस मौके सभी ने डिप्पल को दीर्घआयु होने की कामना करते हुए कहा कि इस बार भी अखिलेश यादव पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतकर पुनः प्रदेश की बागडोर सम्भाले।