गीत के माध्यम से जागरूक होंगे मतदाता

 ’’मतदान की बेला आई रे, गीत लॉच’’ 
जौनपुर।  आयुक्त वाराणसी नितिन रमेश गोकर्ण, उप पुलिस महा निरीक्षक विजय भूषण द्वारा मतदाता जागरूकता गीत का आडियों लांचिंग किया। जिसमें भोजपुरी गीत गायक रविन्द्र सिंह ’’ज्योति’’ ने स्वर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए यह गीत लॉच किया गया है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को गीत के माध्यम से जागरूक किया जा सके उन्होंने बताया कि इस आडियों में चार गीत प्रस्तुत किये गये है गीत के बोल 1- जागो जागो जागो मतदाता, 2- मतदान की बेला आई रे, 3- करो मतदान, 4- वोट करेगा जौनपुर गीत प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदाता को जागरूक करने के लिए ’’वोट करेगा जौनपुर’’ फेसबुक पेज पूर्व में ही लॉच किया जा चुका है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा लाइक मिल रहे है। इस गीत के माध्यम से भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का प्रयास है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी कार्मिक अधिकारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, स्वीप प्रभारी संजय पाण्डेय, सहा0 निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त राम, खण्ड शिक्षाधिकारी आर.पी. यादव, सै. मो. मुस्तफा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

politics 2871534080434177481

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item