सोशल मीडिया पर नेताओ के खिलाफ अभद्र टिपड़ी करने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_418.html
जौनपुर। सोशल मीडिया पर मुलायम सिंह, अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने से आक्रोशित समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओ ने आज जिला प्रशासन और एसपी से मिलकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगायी है। एसपी ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच करके एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के संबंध में फेसबुक पर भ्रामक सूचना पोस्ट करने के आरोपी के खिलाफ यहां कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार समाजवादी छात्र सभा के अध्यक्ष अतुल सिंह ने एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें खेतासराय के वार्ड नम्बर दस निवासी निर्मल बरनवाल ने फेसबुक पर पोस्ट कर दिया कि सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की मृत्यु हो गई है और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शोक में डूबे हैं । इस पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के संबंध में फेसबुक पर भ्रामक सूचना पोस्ट करने के आरोपी के खिलाफ यहां कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार समाजवादी छात्र सभा के अध्यक्ष अतुल सिंह ने एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें खेतासराय के वार्ड नम्बर दस निवासी निर्मल बरनवाल ने फेसबुक पर पोस्ट कर दिया कि सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की मृत्यु हो गई है और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शोक में डूबे हैं । इस पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।