जेसीआई शाहगंज सिटी ने निर्धन बच्चों को बांटा स्वेटर
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_399.html
जौनपुर।
मानवता के प्रति अपने कर्तव्यों और आस्थाओं पर अडिग सामाजिक संस्था जेसीआई
शाहगंज सिटी ने शाहगंज क्षेत्र के ठकठौलिया गांव में स्थित प्राथमिक
विद्यालय पर 50 से ज्यादा निर्धन छात्रों को स्वेटर बांटा। इस मौके पर
मुख्य अतिथि बालिका इण्टर कालेज की पूर्व प्राचार्य शांति मिश्रा ने संस्था
के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि गरीब बच्चों की मदद संसार की सबसे
बड़ी सेवा है। इससे मिलने वाला पुण्य संस्था को वर्ष भर ऐसे लोक कल्याण के
कार्यक्रम करने की ऊर्जा देता रहेगा। विशिष्ट अतिथि आदर्श प्राथमिक
विद्यालय की पूर्व प्रधानाध्यापक ललिता मिश्रा ने कहा कि संस्था हाल ही में
सैकड़ों निर्धनों में कम्बल बांट चुकी है और अब बच्चों में स्वेटर वितरण
जैसा कार्य संस्था के गौरव को बढ़ायेगा। प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक
नवनीत कौर ने संस्था को धन्यवाद देते हुये मानवता की सेवा भावना को
सर्वोच्च बताया। साथ ही संस्थाध्यक्ष जेसी दिवाकर मिश्रा ने कहा कि संस्था
ऐसे कार्यक्रमों के जरिये आगे भी अपना सामाजिक दायित्व निभाती रहेगी। अन्त
मंे कार्यक्रम संयोजक जेसी पुष्कर जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार
जताया। संचालन जेएफएम दीपक जायसवाल ने किया। इस अवसर पर जेसीरेट चेयरपर्सन
अनामिका मिश्रा, जेसी सचिन वर्मा, जेसी अविनाश जायसवाल, जेसी आशीष प्रीतम,
ईश नरायन मिश्र, रेखा सिंह, इन्दू यादव, नरेन्द्र विश्वकर्मा, दीपक सिंह
सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।