नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक

जौनपुर। मतदान हमारा कर्तव्य व अधिकार दोनों है। हमारा एक एक वोट हार-जीत में निर्णायक हो सकता है। हो सकता है कि हमारे अकेले को वोट न करने से योग्य नेता चुने जाने से वंचित हो जाय। उक्त बातें जफराबाद के निर्वाचन अधिकारी (बन्दोबस्त अधिकारी) डा. संजय राय ने कही। वे कस्बे के श्री केपी पाण्डेय इण्टर कालेज जफराबाद में आयोजित मतदाता जागरूक अभियान के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इसी क्रम में सहायक बन्दोबस्त अधिकारी संजय शुक्ला ने उपस्थित जनता से शत-प्रतिशत मतदान करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वन्दना से हुई जिसे सुप्रिया व गार्गी ने प्रस्तुत किया। इसके बाद मतदान से सम्बन्धित नाटक प्रस्तुत करके छात्र व छात्राओं ने वोट को लेकर समाज में फैली कुरीतियों पर प्रहार करते हुये आगामी 8 मार्च को मतदान करने को जागरूक किया। साथ ही नृत्य गीत प्रसहन के कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में पिंकी सोनी, रत्ना सिंह, शफक, रोशनी, उज्मा, कहकशा, पूजा पाल, शमा, आकांक्षा, सपना, मोनू, रोहित सोनी, स्नेहा बानो, अवनीश सिंह, जैद, पूजा गौतम, सौरभ मौर्या, सानिया आमिना आदि ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम संयोजक कहकशा, उमाकान्त गिरि, यशवन्त व सुल्ताना रहे। अन्त में कालेज के प्रबन्धक संजीव पाण्डेय ने उपस्थित जनता को आगामी चुनाव में मतदान को प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा. शंकराचार्य तिवारी एवं संचालन उमाकान्त गिरि ने किया।

Related

news 6896274093777053128

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item