प्रशासनिक उपेक्षा में अवरुद्ध विद्यालय की बाउंड्रीवाल
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_389.html
जौनपुर। सुइथाकला विकासखण्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय भगासा की बाउंड्रीवाल प्रशासनिक अमले की उपेक्षा का दंश झेल रही है। शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीण अंचल में शिक्षा की गुणवत्ता तथा शैक्षिक परिवेश में सुधार लाने के लिए विकासखण्ड के सभी परिषदीय विद्यालयों में ग्राम पंचायतों के द्वारा ही वाउन्ड्रीवाल का निर्माण कार्य कराया जाना है। उक्त अनुक्रम में प्राथमिक विद्यालय भगासा में भी बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। विद्यालय व ग्राम सभा की संयुक्त भूमि पर जैसे हीं वाउन्ड्रीवाल बनने का काम शुरू किया गया कि कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अविधिक रूप से बाउण्ड्री वाल का निर्माण किया रोक दिया गया। ग्राम प्रधान किरन सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य रोके जाने के बाद मौके पर उपजिलाधिकारी व सम्बन्धित सक्षम अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किये जाने के बाद भी उनके द्वारा प्रकरण का निस्तारण नहीं किया गया। संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारियों की निष्क्रियता से बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य अवरुद्ध है, जिससे क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त है।