जेसीआई शाहगंज संस्कार ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली’

जौनपुर। जेसीआई शाहगंज संस्कार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। शाहगंज पुरूष चिकित्सालय से निकली रैली को उपजिलाधिकारी रामसकल मौर्य व क्षेत्राधिकारी राम भवन यादव ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। नगर के मुख्य मार्ग होते हुये इराकियाना स्थित ग्रेंड लान पहुंचकर रैली एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी। इस मौके पर श्री मौर्य ने कहा कि लोकतंत्र की नींव तभी मजबूत होगी जब सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग निष्पक्ष एवं निर्भय होकर करेंगे। मतदान नागरिक का सबसे बड़ा अधिकार है। इस बार वीवीपैट मशीन लगायी जा रही है, ताकि मतदाता पूरी तरह यह जान सके कि उनका मत उसी को मिला है जिसको उसने दिया था। इसी क्रम में श्री यादव ने लोगों को बगैर किसी भय के निश्चित होकर वोट डालने के लिये प्रेरित किया। साथ ही कहा कि इसके द्वारा न सिर्फ हम राष्ट्र के भविष्य, बल्कि अपने भविष्य का भी निर्धारण करते हैं। इसके अलावा तहसीलदार राम कैलाश सरोज, प्राचार्य डा. तबरेज आलम, प्रधानाचार्य मो. शाहिद नईम सहित तमाम वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस दौरान संस्थाध्यक्ष जेसी गुलाम साबिर व सचिव जेसी एजाज जाफरी ने संयुक्त रूप से सभी के प्रति आभार जताया। अन्त में जेसी एखलाक खान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष जेसी लालचन्द यादव ने किया। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक  पीबी ओझा, सुजीत जायसवाल, जेसी फहद खान, उमाशंकर अग्रहरि, श्रवण कुमार, दिनेश गांधी, संतोष पाण्डेय, नौशाद मंसूरी, शिरीष गुप्ता, प्रवीण श्रीवास्तव, फैजान, सीफत, विक्रम सिंह, मिनहाज, सुहेल एराकी के अलावा तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related

news 7024650921009355094

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item