अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार, मौके से भट्ठी उपकरण बरामद
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_370.html
खेतासराय(जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के शाहापुर गांव में चल रहे अवैध
शराब बनाने वाले स्थान पर पुलिस ने छापेमारी कर दो लोगो को गिरफ्तार कर
लिया। मौका देख एक भागने में सफल रहा
थानाध्यक्ष मिथलेश मिश्र ने गुरूवार की सुबह लगभग 10 बजे मुखबीर की सूचना के आधार पर चल रहे अवैध शराब बनाने वाले स्थान पर छापेमारी की जहाँ से 105 लीटर अर्धनिर्मित शराब, शराब बनाने वाली भट्टी अन्य उपकरण बरामद कर लिया । मौके पर महुआ, लहन 200 लीटर नष्ट किया रामकेवल बिन्द पुत्र जयराम, इन्दल राजभर पुत्र समाई निवासी शाहपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि मुन्नू बिन्द पुत्र रामलखन बिन्द निवासी शाहपुर मौके से भागने में सफल रहा। जिससे शराब माफियों में हड़कम्प मच गया छापेमारी में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिश्रा एस0आई0 मो0 हासिक, एस0आई0 सुभाष यादव तथा कांस्टेबल श्यामलाल, विजय सिंह, समरनाथ सरोज, हसमत अली आदि शामिल रहे।
थानाध्यक्ष मिथलेश मिश्र ने गुरूवार की सुबह लगभग 10 बजे मुखबीर की सूचना के आधार पर चल रहे अवैध शराब बनाने वाले स्थान पर छापेमारी की जहाँ से 105 लीटर अर्धनिर्मित शराब, शराब बनाने वाली भट्टी अन्य उपकरण बरामद कर लिया । मौके पर महुआ, लहन 200 लीटर नष्ट किया रामकेवल बिन्द पुत्र जयराम, इन्दल राजभर पुत्र समाई निवासी शाहपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि मुन्नू बिन्द पुत्र रामलखन बिन्द निवासी शाहपुर मौके से भागने में सफल रहा। जिससे शराब माफियों में हड़कम्प मच गया छापेमारी में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिश्रा एस0आई0 मो0 हासिक, एस0आई0 सुभाष यादव तथा कांस्टेबल श्यामलाल, विजय सिंह, समरनाथ सरोज, हसमत अली आदि शामिल रहे।