ठण्ड लगने से अधेड़ महिला की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_368.html
जलालपुर
(जौनपुर) क्षेत्र के नेवादा,डिहवा गांव मे रविवार की रात ठण्ड लगने से
चमेला मौर्या (50) पत्नी स्व० रमाशंकर मौर्य की मौत हो गयी।रात करीब 11 बजे
अचानक ठन्ड लगने पेट मे दर्द तथा उल्टी दस्त शुरु हुआ और हालत बिगड़ती
गयी, परिजन उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालपुर ले गये जहाँ पर
चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।रोते बिलखते परिजन शव लेकर वापस घर
लौट गये।मौत की खबर लगते ही गाँव मे शोक की लहर फैल गयी।