कार्यो में लापरवाही बरत रहा उड़नदस्ता टीम

जौनपुर ।  नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण तंत्र राकेश सिंह ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 के दृष्टिगत व्यय अनुवीक्षण तन्त्र के अन्तर्गत सहायक व्यय प्रभारियों,सहायक व्यय प्रेक्षक,लेखा टीम,उड़नदस्ता टीम के साथ प्रशिक्षण दिया गया। सर्वप्रथम विधान सभा निर्वाचन  हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण तन्त्र के अन्तर्गत उपस्थित उपरोक्त समस्त पदाधिकारियो व सहायक व्यय प्रेक्षकांे को विधानसभावार उनके कार्य एवं दायित्व के सम्बन्ध में प्रशिक्षण में विस्तार से अवगत कराया गया। उन्होंने खेदव्यक्त करते हुए कहा कि उड़नदस्ता टीम जब्ती,सीजर, आचार संहिता की सूचना े नियमित रूप से उपलब्ध नही करायी जा रही है, इस हेतु उन्हे पुनः नियमित सूचना विधान सभावार अपने प्रभारी के माध्यम से उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। उडन दस्ता टीम द्वारा जो रिपोर्ट सहायक व्यय प्रभारी के माध्यम से कोषागार को उपलब्ध करायी गयी उसके अवलोकन से विदित होता है कि उडन दस्ता टीम द्वारा अपने कार्यो का सुचारू रूप से क्रियान्वयन नही किया जा रहा है।   यदि किसी तिथि की सूचना शून्य है तो शून्य की ही सूचना प्रेषित करना टीम के नोडल/प्रभारी अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है।जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार विधान सभावार अधिकारियों को भी प्रत्याशियों के रजिस्टर व एस0ओ0आर0 तैयार करने के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया।  लेखा टीम को भी उनके दायित्वांे के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए वीडियो अवलोकन टीम से अपेक्षा की गयी कि वीडियो सर्विलांस टीम व अन्य श्रोतांे से प्राप्त सी0डी0 का विस्तृत अवलोकन कर क्यू शीट पर प्रयुक्त सामग्री का विवरण उपलब्ध करायेगें। लेखा टीम के द्वारा प्राप्त समस्त साक्ष्यों के आधार पर फोल्डर आफ एविडेन्स व व्यय सम्बन्धी मदों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनुमोदित रेट लिस्ट के आधार पर आगणित कर शैडो आब्जर्वेशन रजिस्टर दैनिक आधार पर तैयार किया जायेगा। अधिसूचना के पूर्व तक किये गये व्यय पार्टी के खाते में व अधिसूचना के उपरान्त प्रत्याशीवार छाया प्रेषण रजिस्टर तैयार किये जाने के सम्बन्ध में भी विस्तार से अवगत कराया गया। इस अवसर पर अशोक उपाध्याय, प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी व्यवस्था बेवकास्टिंग एवं सीसीटीवी कैमरा, साहित्य निकत्ष सिंह, प्रभारी अधिकारी, आचार संहिता, के0एन0 तिवारी, प्रभारी शिकायत अनुवीक्षण नियत्रंण कक्ष एवं काल सेन्टर, राधेश्याम, सहायक व्यय प्रभारी/वरिष्ठ लेखाधिकारी, (जिला पंचायत), नन्दराम कुरील, सहायक व्यय प्रभारी/वित्त एवं लेखाधिकारी, (बेसिक शिक्षा), सुभाष सिंह, सहायक व्यय प्रभारी/वित्त एवं लेखाधिकारी, (मा0शिक्षा), समस्त सहायक व्यय प्रेक्षक, समस्त प्रभारी लेखा टीम उपस्थित रहे।

Related

news 8073899286683038063

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item