सभाजीत यादव व् शक्ति सिंह बनी आईकॉन
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_353.html
मछलीशहर। स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित फौजदार इंटरमीडिएट कालेज के
प्रांगण में तहसील प्रशासन द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता दिवस पर क्षेत्र
के अदारी गाव निवासी सभाजीत यादव और उचगाव निवासी शक्ति सिंह को ज्वाइंट
मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने आइकॉन बनाकर प्रमाण पत्र वितरित किये तो
मंजीत कौर सहित 30 बीएलओ एंव दर्जनों मेधावी विद्यर्थियों को बांड
अम्बेस्टेर बना कर सम्मानित करते हुए आगामी विधान सभा के चुनाव में क्षेत्र
वासियो को मतदान के लिए प्ररित करने की जिम्मेदारी भी सौपी गयी।इस दौरान
तहसील क्षेत्र के हजारो लोगो को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने
आगामी चुनाव में अपने मताधिकार के प्रयोग अवश्य करने के लिए शपथ भी दिलाया
गया।कार्यक्रम के दौरान तमाम विद्यालय के बच्चों ने मतदान के लिए लोगो को
प्रेरित करते हुए अपने विचार प्रकट करने के साथ लोगो को मतदान केंद्र तक
अपने परिवार व् अन्य लोगो को लेकर जाने के लिए नाटक के माध्यम से प्रेरित
किया।कार्यक्रम के दौरान मैराथन में 35 स्वर्ण सहित कास्य एंव रजत पदक जीत
कर क्षेत्र का नाम करने वाले सभाजीत यादव एंव उचगाव निवासी शक्ति सिंह
द्वारा क्षेत्र का नाम रोशन कर राज्यपाल द्वारा सम्मानित किये जाने पर
आइकॉन बनाया गया।इस प्रकार शहीदों के जन्म एंव पर्निर्माण पर मोमबत्ती
जलाने वाली मंजीत कौर सहित तमाम बीएलओ एंव मेधावी विद्यार्थियो को ब्रांड
अम्बेस्टेर बनाया गया गया।कार्यक्रम के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्येंद्र
कुमार के अलाव तहसीलदार अरविन्द कुमार नायब तहसीलदार अजय कुमार मौर्य एंव
संतोष कुमार शुक्ल सहित तहसील के तमाम कर्मचारी एंव तमाम विद्यालय के
प्रधानाचार्य मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष लाल
चंद्र श्रीवास्तव एंव हाजी एज़ाज़ खा ने किया।