एकांकी के माध्यम से छात्रों ने स्वच्छता के प्रति लोगो को किया जागरूक
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_345.html
बदलापुर। सल्तनत बहादुर पी .जी . कालेज बदलापुर मे राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनो इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान मे महाविद्यालय मे चल रहे राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन हुआ , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डा.ब्रजेंद्र सिंह थे,मुख्य अतिथि विवेका नंद के चित्र पर मल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुवात किया ,तथा कहा कि युवा शारीरिक विकास ही नही ,बल्कि मानसिक व विचारो की विकास है इस प्रकार युवा वह है जो प्रकृति के लिये प्रगतिशील हो ,प्रगति पूर्णता के लिए तथा संघर्ष अन्याय के विरुद्ध न्याय के लिए ,असत्य के विरुद्ध सत्य के लिए जो संघर्ष करे वह युवा है ,कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. रेखा मिश्रा ने किया ,तथा संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डा .राम मोहन अस्थाना ने किया ,और कहा कि युवा देश के भविश्य है इन्ही के कंधों पर सही व ईमान दार प्रत्याशी के पक्ष मे मतदान कर देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की जिम्मेदारी है |इसके पहले बृजमोहन गुप्ता के नेतृत्व मे छात्रों ने "स्वच्छ भारत सुंदर भारत "नामक एकांकी को प्रस्तुत किया ,तथा बृजमोहन गुप्ता ने कार्यक्रम मे उपस्थिति सभी लोगो से कहा कि आओ आप हमारे साथ संकल्प लो कि हम जहाँ भी रहेंगे उस स्थल को साफ - सुथरा व स्वच्छ बनायेन्गे,इस पर सभी छात्र - छात्राओ ने हाथ उठा कर संकल्प लिया , इस अवसर पर डा.उर्मीला सिंह ,डा.अशेष उपाध्याय,डा.एस .पी .सिंह ,राकेश पाल ,मयंक ,सन्दीप ,बृजमोहन गुप्ता ,रोहित ,शेरबहादुर ,सौम्या सिंह ,शुभम,शनि ,सालिनी ,ज्योति ,अनिता,रोली,सरद ,अनुप ,सोनी ,भावना आदि मौजूद थे|