सड़क नहीं तो चुनाव का बहिष्कार

जौनपुर। जलालपुर  क्षेत्र में जलालपुर से पराऊगंज तक की सड़क लगभग दो किमी. छोड़कर पूरा सड़क तोड़कर कही गिट्टी डाल दी गयी है और कहीं वैसे ही खुदाई करके लगभग एक वर्ष से पड़ा हुआ है । ग्रामीणों का कहना है कि यदि सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो विधान सभा चुनाव का बहिष्कार करेेंगें। टूटे सड़क की वजह से आए दिन दुर्घटना हो रही है  लेकिन शासन तथा प्रशासन की तरफ से किसी की नजर नहीं पड़ रही है इस टूटी हुई सड़क पर । जबकि इस रास्ते से विधायक हो या मंत्री और चाहे अधिकारी ही क्यों नहो सबका केराकत   आना जाना होता रहता है । लेकिन जलालपुर से पराऊगंज की दूरी महज आठ किमी. है ।  इसका निर्माण अभी तक क्यों नही हो रहा है । क्षेत्र वासियों का कहना है कि सड़क बनानी नहीं थी तो उसको तोड़ क्यों दिया गया। यदि जल्द ही अधूरे पड़े सड़क का निर्माण नही किया जाता तो हम सब क्षेत्रवासी सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हैं । कुछ क्षेत्र वासियों का कहना है  कि यदि सड़क का निर्माण नही हुआ तो हम सबलोग होने वाले विधानसभा के मतदान का बहिष्कार करेंगे ।

Related

news 8173422205741218756

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item