दीक्षान्त समारोह की तैयारियां पूरी
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_320.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षान्त समारोह
की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। बुधवार को विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन
में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जायेगा। मंगलवार को दीक्षांत समारोह का
पूर्वाभ्यास किया गया। कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने प्रोटोकाल के
अनुसार समयबद्ध सीमा के अंतर्गत तैयारियों के लिए निर्देश दिया।
पूर्वाभ्यास में कुलाधिपति राम नाईक की भूमिका में विज्ञान संकाय के
अध्यक्ष प्रो. डीडी दूबे एवं अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान के अध्यक्ष डाॅ.
अजय प्रताप सिंह कुलपति की भूमिका में रहे। डाॅ. आलोक गुप्ता मुख्य अतिथि
बने थे। पूरे पूर्वाभ्यास की कमान कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने
संभाल रखी थी। बिन्दुवार पूर्वाभ्यास की समीक्षा की।
पूर्वाभ्यास
कार्यक्रम में स्वर्ण पदक धारकों को सम्बोधित करते हुए प्रो. पीयूष रंजन
अग्रवाल ने कहा कि यह आपके कठिन परिश्रम एवं तपस्या का प्रतिफल है।
स्वर्णपदक प्राप्त करने के बाद जहां भी आप रहें इसका मान बढ़ाते रहें।
संचालन प्रो. एच.सी. पुरोहित ने किया।
पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में
वित अधिकारी एम.के. सिंह, कुलसचिव डाॅ. देवराज, उप कुलसचिव डाॅ. संजीव
सिंह, डाॅ. अजय द्विवेदी, डाॅ. ए.के. श्रीवास्तव, डाॅ. मनोज मिश्र, डाॅ.
वन्दना राय, डाॅ. दिग्विजय सिंह राठौर, डाॅ. के.एस. तोमर, डाॅ. सुनील
कुमार, डाॅ. अवध बिहारी सिंह, रहमतुल्ला, सुबोध पाण्डेय, लक्ष्मी प्रसाद
मौर्या, रजनीश सिंह, अशोक सिंह, डाॅ. राजेश सिंह सहित उपाधिधारक उपस्थित
रहे।