हाईटेशन तार से युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_318.html
जौनपुर । जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के चंदापुर निवासी एक युवक की हाईटेशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी। बताते है कि उक्त गांव निवासी 38 वर्षीय अमरपाल कनौजिया पताका चढ़ाने जा रहा था कि सुजानगंज स्थित बेलवार तिराहे पर साथ चल रहे लोग नाचने गाने लगे। इसी बीच वह झण्डे को ऊपर उठा दिया। परिणाम स्वरूप उपर 11000 वोल्ट की लाइन के सम्पर्क मे आ गया और बेहोश होकर गिर गया। लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज ले गए जहां पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।