बोलरों और सफारी सीज
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_312.html
जलालपुर
(जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र की पुलिस ने चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर
बुधवार को जलालपुर चौराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान इंस्पेक्टर जलालपुर एन
के सिंह ने एक बोलरो और टाटा सफारी को सीज कर दिया है।पुलिस के मुताबिक
उक्त वाहन काली फिल्म और कागजात के अभाव मे सीज की गयी है।