अवैध असलहे के साथ दो युवक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_311.html
जौनपुर। सरपतहा थाने की पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए दो मासूम बदमाशो को गिरफ्तार किया है। पुलिस की स्क्रप्ट के अनुसार कल शाम पुलिस को मुखवीर से सूचना मिला कि दो बदमाश सरपतहा थाना क्षेत्र के बरौत नहर पुलिया के पास दो संदिग्ध युवक किसी लूट को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। तलासी लेने पर दोनो के पास दो देशी पिस्टल बरामद किया है।
बरामदगी का विवरण
1.
2 अदद पिस्टल 32 बोर ।
2.
10 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर
एवं 2 अदद मैग्जीन ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1. अबु
ओजैफा उर्फ जरीफ पुत्र सुफियान अहमद ग्राम ईदीपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ ।
2. मोहम्मद
आजम पुत्र अब्दुस मन्नान ग्राम ईदीपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्यों का नाम
1.
रितेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक सरपतहा ।
2. का0
नितीन दूबे, का0 दीपक मिश्रा, का0 बृजेश शाहनी, का0 चालक देवीलाल बघेल