गौराबादशाहपुर बाजार में हो वाहन पार्किंग की व्यवस्था
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_310.html
गौराबादशाहपुर (जौनपुर) स्थानीय बाजार में आने वालो के लिये वाहन पार्किंग की कोई
व्यवस्था न होने की वजह से बाजार में लोग सड़क पर ही अपना वाहन पार्क करने
के लिये मजबूर है जिसकी एक बड़ी वजह है इस बाजार में स्थानीय दुकानदारों
द्वारा पटरियो पर अतिक्रमण करना।
जनपद
के पूर्वी छोर पर स्थित मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर लगभग 3
किलोमीटर लम्बी गौराबादशाहपुर बाजार है। जहाँ पर आस पास के दर्जनो गाँवो के
लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतो का सामान खरीदने के लिये आते रहते है वही इस
बाजार के बीचो बीच से आजमगढ़-जौनपुर हाईवे भी गुजरा है। घनी आबादी की वजह से
इस बाजार में हाईवे के दोनो तरफ पटरियों के लिये कम स्थान मिल पाया।
हालाँकि हाईवे बनते समय ही बाईपास बनने की चर्चाओ ने भी जोर पकड़ा तथा
बाईपास बनाने के लिये भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू की गयी। यहाँ तक
कि कुछ किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा भी मिला पर फिर अचानक सारी
प्रक्रिया को ठंडे बस्ते में डालकर बीच बाजार से ही हाईवे बना दिया गया तथा
जहाँ जैसी जगह मिली वहाँ वैसी पटरी भी सम्बन्धित विभाग ने बना दी। नतीजा
यह हुआ कि आज की तारीख में बारी मोड़ से नयनसण्ड मोड़, के बीच की सड़क के दोनो
तरफ पूरी पटरियो पर दुकानदारो ने कब्जा कर रखा है जिसकी वजह से बाजार मे
आये लोगो को मजबूरन अपने वाहन सड़क पर ही खड़े करने पड़ते है जो कि इस बाजार
मे अक्सर लगने वाले जाम की एक बड़ी वजह है। इस समस्या की बावत पूछे जाने पर
बाजार निवासी मु॰ तारिक अंसारी, डा॰ मुनीर हसन अंसारी, व्यापार मण्डल
अध्यक्ष लल्लन सिंह, इकराम अंसारी, डा॰ आर के त्रिपाठी, सभापति गोंड,
रामबचन विश्वकर्मा, विनय कुमार मिश्र आदि ने जागरण प्रतिनिधि से एक स्वर
में कहा कि इस बाजार में कम से कम दो जगहो पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था
बनाई जाय तथा प्रशासन को पटरियो को अतिक्रमण से मुक्त कराना चाहिये ताकि
वाहन आवागमन सुगमता से हो सके तथा बाजार को जाम के समस्या से मुक्ति मिल
सके।