जेसीआई क्लासिक द्वारा किया गया कम्बल वितरण
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_303.html
जौनपुर। जेसीआई की नई शाखा जेसीआई क्लासिक के तत्वाधान में नगर के धरनीधरपुर स्थित जेसी बालवाड़ी विद्यालय में बच्चों को कम्बल वितरण का पुनीत कार्य किया गया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष जेसी विशाल गुप्ता ने कहा बच्चे देश का भविष्य है इनके लिए कार्य करने पर संस्था को अपार खुशी की अनुभूति होती है। कार्यक्रम संयोजक जेसी राजीव साहू ने कहा संस्था का सदैव प्रयास रहेगा कि हर परिस्थिति में हम समाज के हर वर्ग के साथ खड़े रहे। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन की तरफ से प्रधानाचार्य श्रीमती सोनिका श्रीवास्तव ने कहा कि इस कार्यक्रम से सभी बच्चो में अत्यन्त प्रसन्नता एवं उल्लास है। इस कार्यक्रम में अभितास गुप्ता, श्रवण अस्थाना, रवि शर्मा, श्याम जी सेठ, अमित सेठ, राजीव श्रीवास्तव सौरभ रस्तोगी, गणेश साहू, मनीष गुप्ता, राजेन्द्र स्वर्णकार, विकास रस्तोगी, संजय जी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में सभी के सहयोग के लिए संस्थापक सचिव जेसी प्रदीप सेठ ने सभी सदस्यो एवं विद्यालय प्रशासन को आभार व्यक्त किया।