टीडी कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पर बदमाशो ने झोका फायर
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_294.html
जौनपुर। नगर लाईनबाजार थाना क्षेत्र के टीडी कालेज परिसर में घुसकर बदमाशो ने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंशुमान सिंह मोनू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी। संजोग से एक भी गोली उन्हे नही लगी। गोलियांे का आवाज सुनकर विभिन्न मैदानो में खेल रहे खिलाड़ियों में दहशत व्याप्त हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया। पुलिस को मौके से गोली के खोखा भी मिला है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीडी कालेज छात्र के पूर्व अध्यक्ष व नेशनल बास्केट बाल खिलाड़ी अंशुमान सिंह मोनू बास्केट बाल खेलकर वापास लौट रहे थे जैसे वे तिलकधारी सिंह मूर्ति के पास वाले गेट पहुंचे तो पहले से घात लगाये बदमाशो ने उन पर गोलियां गोलियां दागनी शुरू कर दिया। मोनू किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग निकले। उधर फायरिंग होने की आवाज सुनते ही अन्य मैदान में मौजूद खिलाड़ी घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े लेकिन तब तक हमलावर भाग निकले। मोनू एक नामजद तथा तीन अज्ञात बदमाशो के खिलाफ लाईनबाजार थाने में तहरीर दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीडी कालेज छात्र के पूर्व अध्यक्ष व नेशनल बास्केट बाल खिलाड़ी अंशुमान सिंह मोनू बास्केट बाल खेलकर वापास लौट रहे थे जैसे वे तिलकधारी सिंह मूर्ति के पास वाले गेट पहुंचे तो पहले से घात लगाये बदमाशो ने उन पर गोलियां गोलियां दागनी शुरू कर दिया। मोनू किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग निकले। उधर फायरिंग होने की आवाज सुनते ही अन्य मैदान में मौजूद खिलाड़ी घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े लेकिन तब तक हमलावर भाग निकले। मोनू एक नामजद तथा तीन अज्ञात बदमाशो के खिलाफ लाईनबाजार थाने में तहरीर दिया है।