ड्यूटी कटवाने वालों की खैर नही : जिला निर्वाचन अधिकारी
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_292.html
प्रशिक्षण में अनुपस्थित मतदान कार्मिक के विरुद्ध होगी प्राथमिकी दर्ज
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने
बताया कि मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में कोई मतदान कार्मिक यदि
अनुपस्थित पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध प्राथमिकी के साथ ही विभागीय
कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में यदि किसी मतदान
कार्मिक को कोई अपरिहार्य स्थित में प्रशिक्षण में भाग लेने में असुविधा है
तो प्रशिक्षण से पूर्व विभागाध्यक्ष की स्पष्ट संस्तृति से प्रभारी
अधिकारी मतदान कार्मिक/सीडीओ से अवकाश स्वीकृति कराना होगा। जिला निर्वाचन
अधिकारी ने बताया कि मतदान ड्यूटी कटवाने वाले मतदान कार्मिकों के विरुद्ध
कठोर कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने बताया कि टीडी इण्टर कालेज में
पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण दो पालियों में 6
फरवरी 2017 को प्रथम पाली 9-30 से 12-30 बजे तक कोड संख्या 1 से लेकर 1000
तक द्वितीय पाली अपरान्ह 1-30 बजे से 4-30 बजे तक कोड संख्या 1001 से 2000
तक, 7 फरवरी 2017 को प्रथम पाली में कोड संख्या 2001 से लेकर 3000 तक
द्वितीय पाली अपरान्ह में कोड संख्या 3001 से 4000 तक, 8 फरवरी 2017 को
प्रथम पाली में कोड संख्या 4001 से लेकर 5000 तक द्वितीय पाली में कोड
संख्या 5001 से 6000 तक, 9 फरवरी 2017 को प्रथम पाली में कोड संख्या 6001
से लेकर 7000 तक द्वितीय पाली में कोड संख्या 7001 से 8000 तक, 10 फरवरी
2017 को प्रथम पाली में कोड संख्या 8001 से लेकर 9048 तक के मतदान
कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।