छात्र लापता, परिजन परेशान
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_291.html
जौनपुर।
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के हमाम दरवाजा निवासी अशोक प्रजापति का लगभग 17
वर्षीय पुत्र मंजीत प्रजापति बीते 19 जनवरी से अचानक लापता हो गया है।
परिजनों ने तमाम जगहों पर उसकी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पा
रहा है। वह आरएन टैगोर सुक्खीपुर-बोदकरपुर में हाईस्कूल का छात्र है। मामले
की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।