तापमान में सुधार, सर्दी बरकरार
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_274.html
जौनपुर। जिले में सर्दी का कहर जारी है। सोमवार को आसमान साफ था तेज धूप निकली। तापमान में सुधार होने के बावजूद सर्दी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। आने वाले दिनों में भी सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं है।
दरअसल पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में पाला गिरने से सर्दी का कहर जारी है। दिन भर धूप भी खिली रही। बावजूद इसके सर्द हवाओं के चलते सर्दी का कहर कम नहीं हुआ। हालात यह है कि लोग सुबह सूर्य उदय होने के बाद ही घरों से बाहर निकलते हैं और शाम ढलते ही घरों में कैद हो जाते हैं। सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। सर्दी का असर बाजारों पर भी देखने को मिला। रविवार को बाजार देरी से खुले। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार भले ही तापमान में सुधार हुआ है बावजूद इसके सर्द हवाओं के चलते आने वाले दिनों में सर्दी का प्रकोप कम होने के आसार नहीं है। सर्दी के कारण मनुष्य ही नहीं पशु-पक्षियों पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। सर्द एवं नम जलवायु में गेंहू की फसल अच्छा उत्पादन देती है। इस लिए गेंहू की फसल अच्छी होने का अनुमान है। जबकि पाले के कारण आलू, बरसीम, सरसों व गन्ने की फसल को भारी नुकसान होगा। फसलों को पाले से बचाने के लिए किसान खेतों की सिचाई करते रहे तथा छोटी फसलों के पास धुआं करें।
दरअसल पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में पाला गिरने से सर्दी का कहर जारी है। दिन भर धूप भी खिली रही। बावजूद इसके सर्द हवाओं के चलते सर्दी का कहर कम नहीं हुआ। हालात यह है कि लोग सुबह सूर्य उदय होने के बाद ही घरों से बाहर निकलते हैं और शाम ढलते ही घरों में कैद हो जाते हैं। सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। सर्दी का असर बाजारों पर भी देखने को मिला। रविवार को बाजार देरी से खुले। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार भले ही तापमान में सुधार हुआ है बावजूद इसके सर्द हवाओं के चलते आने वाले दिनों में सर्दी का प्रकोप कम होने के आसार नहीं है। सर्दी के कारण मनुष्य ही नहीं पशु-पक्षियों पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। सर्द एवं नम जलवायु में गेंहू की फसल अच्छा उत्पादन देती है। इस लिए गेंहू की फसल अच्छी होने का अनुमान है। जबकि पाले के कारण आलू, बरसीम, सरसों व गन्ने की फसल को भारी नुकसान होगा। फसलों को पाले से बचाने के लिए किसान खेतों की सिचाई करते रहे तथा छोटी फसलों के पास धुआं करें।