युवाओं ने चलाया सफाई अभियान
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_261.html
जौनपुर। युवा जाग्रतम पाप नाशम अभियान के तहत युवा समाजसेवी नीरज श्रीधर के नेतृत्व में युवाआंे ने जफराबाद के जमैथा गांव में सफाई अभियान चलाया। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। श्रीधर ने अपने सम्बोधन में युवाओं से आह्वान किया कि यदि युवा अपने व्यक्तिगत जिम्मेदारियों से ऊपर उठकर देश और समाज के लिए समय दे तो यह सोने में सुहागा होगा और देश का निश्चित रूप से उत्थान होगा। आज युवाओं को जागृत होने की व ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग करने की जरूरत है। इस समय चुनावी रणभूमि तैयार हो गयी है। युवा अधिक से अधिक संख्या में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आने आस पास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। उन्होने कहा कि युवा वर्ग जो चाहे कर सकने में समर्थ है। समाज के सभी वर्गो को मतदान के लिए प्रेरित कर उन्हे बूथ तक ले जाय और स्वस्थ्य लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।