इंसपायर अवार्ड योजना से विद्यालय बेफिक्र
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_230.html
जौनपुर। इंसपायर अवार्ड योजना को लेकर विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य बेफिक्र हैं। इनकी लापरवाही के कारण अधिकतर विद्यालयों के बच्चों का योजना के तहत आनलाइन पंजीकरण कार्य नहीं शुरू हो सका। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्याे को पत्र लिखकर समयावधि में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि भारत के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया इंसपायर अवार्ड योजना एक अनोखा कार्यक्रम है, जिसके तहत विज्ञान में बेहतरीन प्रतिभावान छात्रों को आकर्षित करने का प्रयास किया जाता है। इसके साथ ही विज्ञान संबंधी रोजगार सृजन चुनने हेतु आवश्यक अवसरों के साथ उन्हें विज्ञान संबंधी रोजगारपरक शोध कार्य के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है। जनपद के समस्त विद्यालयों जिनका योजनांतर्गत पंजीकरण नहीं हो पाया है, उन विद्यालयों की आनलाइन पंजीकरण एवं जिन विद्यालयों का आन लाइन नामांकन हो चुका है, उन विद्यालयों के छात्र, छात्राओं का पंजीकरण एक दिसंबर 2016 से आगामी 28 फरवरी के मध्य कराने का निर्देश दिया गया है, किंतु अधिकांश विद्यालयों द्वारा अद्यतन आनलाइन नामांकन प्रारंभ नहीं किया गया है, जो अत्यंत खेदजनक है। उन्होंने कहा कि सभी प्रबंधक, प्रधानाचार्य अपने-अपने विद्यालयों जिनका पंजीकरण नहीं हो पाया है, वे समयबद्ध आनलाइन पंजीकरण कराते हुए पंजीकृत विद्यालयों के छात्र, छात्राओं का नामांकन तत्काल कराना सुनिश्चित करें।