रहायशी मढ़हे मे आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान खाक
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_221.html
केराकत
(जौनपुर )कोतवाली थाना अन्तर्गत सेनापुर गांव मे गुरुवार की देर रात्रि मे
आग लगने से मड़हे मे रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
बताते
हैं की विश्राम पुत्र श्यामलाल उम्र 70 वर्ष शाम को अलाव जलाकर ताप रहा था
जब देर रात हो गयी तो वह आग बुझाकर वहीं चौकी पर सो गया।परन्तु आग पूरी
तरह से बुझ नही पायी थी । कुछ रात बीतने के बाद किसी जानवर ने अलाव को छिटक
दिया। जिससे मड़हे मे आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया
जब तक लोग जुटते तब तक गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।विश्राम घर
पर अकेले रहता है उसका देखभाल करने वाला कोई सगा सम्बन्धी नही है।गाँव के
बिनोद कुमार ने उसके इस बिपत्ति की घड़ी मे मदद करने के लिये हाथ बढ़ाया है।