सात दिवसीय एनएसएस के शिविर का हुआ समापन

जलालपुर। क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव मंदिर के समीप  जंगी महाविद्यालय असबरन पुर  के एनएसएस के छात्र तथा छात्राओं ने सात दिवसीय शिविर लगाकर गरीबों मजलूमों तथा मलिन बस्तियों में जाकर साफ सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता  के लिए जागरूक किया । समापन के अवसर पर सन्नो चौहान व प्रिया कन्नौजिया ने सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और खुशबू , अन्तिमा तथा पूजा ने स्वागत गीत गाकर सबका स्वाकत की ।  बुधवार को मुख्य अतिथि मोहम्मद असलम के द्वारा   समापन के कार्यक्रम पर मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया जिसमें पूजा , निशा , सोनी , खुशबू , नेहा , अंकित तथा अन्तिमा अग्रहरी मुख्य रूप से रही इनके अलावा पचास छात्र छात्राओं को मेडल से सम्मानित किया गया ।  विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष कुमार मौजूद रहे । कार्यक्रम  की अध्यक्षता सुबाष यादव ने तथा अतिथि स्वागत में स्वयं जंगी महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 मीताराम पाल और वरिष्ट कार्यक्रम अधिकारी डा0 सुरेन्द्र कुमार यादव व कार्यक्रम अधिकारी डा0 राकेश गुप्त डटे रहे । इस अवसर पर डा0 धनशीला यादव , प्रतिभा यादव , निलम यादव , सबिता यादव , प्रेम प्रकाश यादव , रविकेश मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related

news 4556873635933230182

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item