तीन साल से प्रोत्साहन राशि का इन्तजार

जौनपुर।  युवाओं को रचनात्मक कार्यों व खेलों से जोड़ने के लिए ग्राम सभाओं में गठित युवक व महिला मंगल दलों को लगभग तीन वर्ष से शासन से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का इंतजार है। वे प्रोत्साहन राशि मिलने की बाट जोह रहे हैं। आलम यह है कि प्रोत्साहन राशि न मिलने से तमाम युवक व महिला मंगल दलों का वजूद ही खत्म हो गया है। ज्ञात हो कि वित्तीय वर्ष 2012, 13 व 14 से युवक व महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन के नाम पर कोई धन नहीं मिला है। युवक व महिला मंगल दलों से जुड़े युवकों को खेलों से जोड़े रखने के लिए जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराता है। प्रोत्साहन राशि तो मिली नहीं, युवाओं को 2015-16 सत्र की प्रतियोगिताओं से भी हाथ धोना पड़ा। विभाग ने प्रतियोगिता का बजट ही सरेण्डर कर दिया। आगे खेल प्रतियोगिताएं होंगी या नहीं पर भी संशय बरकरार है।  जहां हर ग्राम पंचायत में युवक व महिला मंगल दलों का गठन होना चाहिए, वहीं स्थिति विपरीत दिखाई दे रही है। युवक व महिला मंगल दलों के अस्तित्व समापत हो रहा है। न राशि मिल रही है और न ही खेल उपकरण मिल रहे हैं, आखिर खेल हो तो कैसे हो। धनाभाव में युवक व महिला मंगल दल योजना दम तोड़ती नजर आ रही है

Related

news 5096376802458492553

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item