प्रशिक्षण में समय से भाग ले कर्मचारी
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_209.html
जौनपुर । प्रभारी अधिकारी मतदान/मतगणना कार्मिक शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन में सभी मतदान कार्मिक पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी-प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का निर्वाचन संबंधी ड्यूटी प्रपत्र उनके कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से उनके तक शीघ्र ही पहुॅच जायेगा। निर्वाचन ड्यूटी में दिये गये निर्देश का भली प्रकार अध्ययन कर लें एवं दिये गये कोड का भी भली भाॅति अनुशीलन कर लें। जिससे उनको यह ज्ञात हो जायेगा कि प्रथम प्रशिक्षण दिवस में उनका प्रशिक्षण किस तिथि एवं किस पाली में है। प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम केवल पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी का होना है। प्रथम पाली में पूर्वान्ह 9-30 बजे से अपरान्ह 12-30 बजे तक का समय व द्वितीय पाली में अपरान्ह 1-30 बजे से सायं 4-30 बजे तक तिलकधारी इंटर कालेज जौनपुर में प्रशिक्षण स्थल रखा गया है। समय पर उपस्थित न होने या विलम्ब से आने के लिये कार्मिक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही भी की जायेगी।उन्होंने समस्त कार्मिकों को समय व तिथि का विशेष ध्यान रखते हुये प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का निर्देश दिया।