इन टेलीफोन नम्बरो पर भी निर्वाचन सम्बन्धी शिकायते दर्ज करायी जा सकती है
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_202.html
जौनपुर। प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम साहित्य निकष सिंह
ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में कलेक्ट्रेट सभागार के ऊपर
स्थित सभागार में अब टोलफ्री नम्बर पर भी निर्वाचन सम्बन्धी शिकायते दर्ज
करायी जा सकती हैं। जिसका नम्बर 18001801616 है। इस नम्बर पर काल करने पर
काल करने वाले को कोई शुल्क नहीं देना होगा अर्थात उसके मोबाईल अथवा
लैण्डलाइन फोन से कोई पैसा नहीं कटेगा। उक्त के अतिरिक्त कन्ट्रोल रूम में 9
अन्य टेलीफोन नम्बर कार्य कर रहे हैं जिनका नम्बर है- 261311, 261312,
261314, 261315, 261316, 261317, 261318, 261319, 261320 जो 24 घण्टे कार्य
कर रहे हैं। यहां पर निर्वाचन सम्बन्धी तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन
से सम्बन्धित, अन्य किसी भी प्रकार की निर्वाचन विषयक शिकायते दर्ज करायी
जा सकती हैं।