वाराणसी को हराकर गाजीपुर ने ट्राफी पर किया कब्जा
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_201.html
मैन आफ दि टूर्नामेंट की ट्राफी से नवाजे गये अनूप राय
जौनपुर।
नगर के टीडी इण्टर कालेज के महाराणा प्रताप व्यायामशाला के मैदान पर
आयोजित दो दिवसीय ग्रामीण वालीबाल लीग सीजन द्वितीय का समापन हो गया जहां
फाइनल मैच में गाजीपुर ने वाराणसी को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। इसके
पूर्व पहले मैच में रामेश्वर क्लब वाराणसी ने जय क्लब सेमरी-गाजीपुर को
25-20 व 25-23 से हराया। दूसरे मैच मंे टीडी क्लब जौनपुर ने यदुवंशी क्लब
समैसा-मुफ्तीगंज को 20-9 व 25-20 से हराया। तीसरे मैच में सकरारी-चंदौली ने
गैरवाह को 25-20 व 30-28 से हराया। चौथे मैच में शहीद क्लब शेरपुर-गाजीपुर
ने मोनारी को 25-27, 25-22 व 27-25 से हराया। इसके बाद पहले सेमी फाइनल
मैच में रामेश्वर क्लब वाराणसी ने टीडी क्लब जौनपुर को 25-19, 18-25 व
25-21 से हराया तो दूसरे सेमी फाइनल मैच में शेरपुर ने सकरारी को 25-18 व
25-20 से हराया। तत्पश्चात् फाइनल मैच में मुकाबला शहीद क्लब गाजीपुर व
रामेश्वर क्लब वाराणसी के बीच हुआ जिसमें गाजीपुर ने 25-19 व 25-23 से
वाराणसी को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य
अतिथि कुंवर जयसिंह जय बाबा प्रबन्धक राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय
सिंगरामऊ एवं विशिष्ट अतिथि डा. विनोद सिंह प्राचार्य टीडीपीजी कालेज सहित
कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ खिलाड़ी बलवंत सिंह ने विजेता व उप विजेता टीम के
खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया। साथ ही विजेता टीम को 12 हजार और उप विजेता
टीम को 8 हजार रूपये कैशमनी प्राइज दिया गया। इसके अलावा शहीद क्लब
शेरपुर-गाजीपुर के अनूप राय को मैन आफ दि टूर्नामेंट की ट्राफी दी गयी।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका वीरेन्द्र यादव, आशीष सिंह, विक्रम
सिंह, प्रियंक, अंशुमान रतन सिंह रहे तो संचालन की जिम्मेदारी ले. सत्य
प्रकाश ने निभायी। वहीं रामचन्दर सिंह ने कमेंट्री की। अन्त में जिला
वालीबाल संघ के अध्यक्ष अश्वनी सिंह व सचिव विजय सिंह बागी ने अतिथियों को
स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर आलोक सिंह, चन्द्रशेखर उपाध्याय, संजय
यादव, शैलेन्द्र सिंह, हर्ष सिंह, प्रदीप कुमार, अजय सिंह, आरपी सिंह,
राधेश्याम राय, अशोक सिंह, कमलदेव तिवारी, कमलेश सिंह, रमेश चन्द्र सिंह
आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत सचिव विजय सिंह बागी ने
किया तो आगंतुकों के प्रति आभार अध्यक्ष अश्वनी सिंह ने ज्ञापित किया।