क्रास कण्ट्री रेस व हाकी प्रतियोगिता के अव्वल हुये पुरस्कृत
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_166.html
जौनपुर।
जिला क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला खेल कार्यालय द्वारा ओपेन
बालक/बालिकाओं को 5 किमी क्रास कन्ट्री रेस कुत्तूपुर बाईपास तिराहे से
प्रारम्भ होकर सिद्दीकपुर, करंजाकला, आईटीआई होते हुये इन्दिरा गांधी
स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंचकर समाप्त हुई। रेस का शुभारम्भ नगर मजिस्टेªट
रत्नाकर मिश्र ने हरी झण्डी दिखाकर किया जिसका समापन व पुरस्कार वितरण
सहायक चकबंदी अधिकारी राम तिलक वर्मा एवं सहायक चकबन्दी अधिकारी सिद्दीकपुर
मो. आजम खां से किया। रेस में 77 बालक व 20 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस
दौरान जिला प्रशासन एवं खेल विभाग द्वारा जूनियर बालकों की हाकी
प्रतियोगिता हुई जिसका उद्घाटन धर्मदेव यादव सहायक चकबन्दी अधिकारी
धर्मापुर व समापन व पुरस्कार वितरण रत्नाकर मिश्र नगर मजिस्टेªट ने किया।
प्रतियोगिता में टीडी इण्टर कालेज विजेता व स्टेडियम ए उपविजेता रही। बालक
वर्ग में लल्ला यादव प्रथम, विशाल यादव द्वितीय, अनिल यादव तृतीय, राहुल
कुमार चतुर्थ, अखिलेश यादव पंचम, रविकान्त यादव षष्ठम, बालिका वर्ग में
निशा यादव प्रथम, संजना निषाद, नीतू गौतम, वैशाली निषाद, शिवांगी, किरन
मिश्रा विजेता रही। इस अवसर पर तमाम लोग मौजूद रहे।