खबर का हुआ असर : बुजुर्ग को मिलना शुरू हुआ प्रशासन की तरफ से मदद
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_143.html
केराकत
(जौनपुर )कोतवाली थाना अन्तर्गत सेनापुर गांव मे गुरुवार की देर रात्रि मे
आग लगने से मड़हे मे रखा विश्राम पुत्र श्यामलाल की गृहस्थी का सारा सामान
जलकर खाक हो गया था। इस खबर को शिराज ए हिंद डॉट कॉम ने प्रमुखता से पोस्ट किया था। जिसके बाद बुजुर्ग विश्राम को लेखपाल द्वारा दो कंबल दे दी गई है।
लेखपाल ने विश्राम को प्रशासन द्वारा और मदद कराने का आश्वासन दिया है।
विश्राम के पास रहने के लिए बस एक ही मड़हा था जिसमे वह अकेले रहता था आग
लगने के बाद से वह खाने पीने सोने के लिए इधर उधर भटक रहा है। उसका
देखभाल करने वाला कोई सगा सम्बन्धी नही है।गाँव के बिनोद कुमार ने उसके इस
बिपत्ति की घड़ी मे मदद करने के लिये हाथ बढ़ाया है।