हीरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_140.html
जौनपुर। सिपाह पुलिस चौकी पुलिस ने 60 पुड़िया हीरोइन के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार
चौकी इंचार्ज सिपाह विजय प्रताप मय हमराही आरक्षीगण देखभाल क्षेत्र में घूम रहे थे इसी बीच मुखविर की सूचना पर रासमंण्डल प्राइवेट बस अड्डा से दो अभियुक्त हिमलाल विन्द उर्फ विन्दु पुत्र कृपाशंकर विन्द ग्राम मियापुर थाना लाइनबाजार व राजेश विश्वकर्मा पुत्र रामधारा विश्वकर्मा ग्राम वसीरपुर थाना जफराबाद को गिरफ्तार किया गया, तलाशी को दौना दोनो के कब्जे से कुल 60 पुडिया हीरोइन बरामद किया गया । बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त जेल भेजा गया ।