राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया बैठक
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_139.html
जौनपुर । अपर जिला मजिस्ट्रेट उमाकान्त त्रिपाठी की अध्यक्षता में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 आदर्श आचार संहिता, मतदाता सूची, शस्त्र लाइसेंस, एम.सी.एम.सी., चुनाव से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। श्री त्रिपाठी ने बताया कि शस्त्र लाइसेंस धारक सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों 21 जनवरी को 10 बजे तक अपने सम्भावित प्रत्यासी तथा जिले के पदाधिकारियों की सूची उपलब्ध कराये जिससे जिला मजिस्टेªट की अध्यक्षता में गठित कमेटी के द्वारा थानो में जमा करने से मुक्त रखा जा सके। श्री त्रिपाठी ने बताया कि इसीप्रकार जिले के पेट्रोल पम्प मालिकों की सूची जिला पूर्ति अधिकारी डा0 राकेश तिवारी, एल.डी.एम. एमपी राय को सभी बैंकों में शस्त्र धारकों की सूची इसके साथ ही जिले के सराफा व्यवसायी तथा बडे कारोबारियों की सूची व्यापरकर अधिकारी को 21 जनवरी तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अपर जिला मजिस्टेªट ने बताया कि सोशल मीडिया पर विज्ञापन नही दिया जा सकता है भडकाऊ उत्तेजक भाषण भी नही दिया जा सकता है मतदान के लिए बारह विकल्प आयोग ने प्रदान किया है। मुख्य कोषाधिकारी राकेश सिंह ने विज्ञापन के बारे में विस्तार से राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि बिना आरओ के अनुमति बिना कोई भी विज्ञापन प्रकाशित नही किया जा सकता साथ ही किसी प्रत्याशी के अन्य समर्थक द्वारा बिना लिखित अनुमति के भी आप कोई विज्ञापन प्रकाशित नही करेंगे। बिना अनुमति के विज्ञापन प्रकाशित करने वाले के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा-127 क के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। एमसीसी कमेटी के बारे में भी विस्तार से जानकारी दिया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरूण कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर प्रियंका सिंह, मुख्य कोषाधिकारी राकेश सिंह, राजनीतिक दल के मोतीलाल कांग्रेस, प्रदीप तिवारी रालोद, अतीश कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रवादी कांग्रेस, अमरजीत गौतम बसपा, श्याम बहादुर पाल सपा, रविन्द्र नारायण सिंह भाजपा, जयप्रकाश सिंह सी.पी.आई, इन्द्रजीत पाल सीपीएम, विजय प्रताप सिंह सीईपीएम, सहायक निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त राम आदि उपस्थित रहे।