हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

खेतासराय (जौनपुर)।गणतंत्र दिवस की 67 वीं वर्षगांठ कस्बा समेत ग्रामीण इलाकों में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी।सरकारी तथा गैरसरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराये गये।स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली।और देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये।कस्बे की अग्रणी शिक्षण संस्था नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल में लेखपाल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पुट्टीलाल यादव ने ध्वजारोहण किया।स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खेब तालियां बटोरी।गणतंत्र दिवस के मौके पर नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल के बच्चों ने कस्बा में पथ प्रदर्शन किया।जिसमें महात्मा गांधी, भारत माता आदि की कई आकर्षक झांकियां शामिल रही।बैण्ड बाजे के साथ तीन रंगों के परिधान में सजे बच्चे व स्काउट के बच्चे आकर्षण का केन्द्र रहे।बच्चों का कार्यक्रम देख लोग प्रभावित हुए।प्रधानाचार्य राममूर्ति यादव ने कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों के प्रति आभार जताया।सहयोग में वरिष्ठ शिक्षक राधेश्याम यादव, आलोक कुमार, रोहित कुमार, गुरुप्रसाद यादव, अनिल कुमार आदि रहे।इस मौके पर पूर्व चेयरमैन वसीम अहमद, चेयरमैन प्रतिनिधि रूपेश गुप्ता, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष रणजीत मौर्य, पूर्व सभासद जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, शांतिभूषण मिश्र, साधू यादव, सभासद इन्द्रसेन यादव, मो.असलम खान, मंजय गुप्ता, भाईलाल सोनकर, मजहरुल इस्लाम, एजाज अहमद, लाल प्रताप सिंह बंटी, सतीश यादव, रोहित यादव, आशीष यादव, आदि उपस्थित रहे।थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिश्र ने सुरक्षा व्यवस्था की अच्छी व्यवस्था की थी।

Related

news 3162087737643394145

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item