प्रबंध अध्ययन संकाय में आयोजित हुआ कैम्पस प्लेसमेंट

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविधालय के प्रबंध अध्ययन संकाय में आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट कार्यक्रम के तहत लखनऊ स्थित सिक्योर पी. सी. सोल्यूशन्स के निदेशक श्री दीपक सिंह, ऑपरेशन हेड मो० वसीम, टीम-लीडर श्री जितेन्द्र कुमार,  एच.आर. हेड हिमांशी और दीप्ती ने प्रबंध संकाय के एच.आर.डी., बिजिनेस इकॉनोमिक्स, वित्तीय अध्ययन, ई-कॉमर्स, एग्री-बिजिनेस एवं एम.बी.ए. पाठ्यक्रम के छात्रों का ग्रुप डिस्कशन एवं साक्षात्कार के माध्यम से विपणन, एच.आर., फायनेंस, ऑपरेशन्स एवं बिजनैस डेवलपमेंट पदों के लिए प्रतिभाओं का चयन किया। कैम्पस प्लेसमेंट कार्यक्रम के तहत कम्पनी के निदेशक श्री दीपक सिंह ने कम्पनी के कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण छात्रों के समक्ष रखा। विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट कॉआर्डिनेटर एवं एच.आर.डी. विभागाध्यक्ष डॉ. अविनाश पाथर्डीकर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्रों का आह्वान किया कि वे आने वाले सत्र में और भी कैम्पस ड्राइव संचालित होंगे। छात्र अपने आपको कॉर्पोरेट जगत की अपेक्षाओं के अनुरूप तैयार रखें और कहा कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय व्यक्तित्व विकास के साप्ताहिक कार्यक्रम संचालित करेगा। इस अवसर पर प्रबंध संकाय के पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो.एच.सी.पुरोहित ने छात्रों को साक्षात्कार में सफलता प्राप्त करने के महत्वपूण गुर सिखाए और विश्वद्यालय को कैम्पस आयोजित करने पर बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशुतोष सिंह, कमलेश मौर्या व अभिनव श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डॉ. वी.डी. शर्मा, डॉ. आलोक गुप्ता, डॉ राजनारायण सिंह सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related

news 7866881148561082065

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item