पत्नी को प्रताड़ित करने वाला पति गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_115.html
जौनपुर।
विवाहिता को मारने-पीटने, धमकी देने एवं दहेज को लेकर प्रताड़ित करने के
मामले में दर्ज मुकदमे के आरोपितों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर
चालान न्यायालय भेज दिया। मालूम हो कि रानी गुप्ता नामक विवाहिता ने महिला
थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि उनके पति प्रशांत साहू, ससुर धीरेन्द्र
साहू, सास अनुराधा साहू, ननद गुंजन साहू व देवर हिमांशु साहू दहेज को लेकर
आये दिन प्रताड़ित करते हैं। इसको गम्भीरता से लेते हुये पुलिस ने धारा
498ए, 323, 504, 56 व 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसी
दौरान पुलिस ने पति प्रशांत साहू को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।