बीआरपी कालेज के मैदान में लगी खादी कपड़ो की लगी प्रदर्शनी

जौनपुर। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (सूक्ष्म लघु और उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योगी संस्थाओं द्वारा उत्पादित वस्तुओं को बाजार में उलब्ध कराने एवं प्रचार प्रसार के लिए समय-समय पर प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है। इसीक्रम में मंडलीय कार्यालय खादी और ग्रामोद्याग वाराणसी द्वारा 31 जनवरी से 14 फरवरी तक बीआरपी इंटर कालेज में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। मंगलवार को मुख्य अतिथि उपनिदेशक मंडलीय कार्यालय खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग वाराणसी के एसके मिश्रा ने बीआरपी इंटर कालेज में आयोजित राज्य स्तरीय खादी प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी का आयोजन संस्था समग्र ग्रामीण विकास संस्थान दुबेपुर सेवापुरी वाराणसी द्वारा किया गया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, फतेहपुर, सीतापुर,अंबेडकरनगर,लखनऊ,इलाहाबाद, प्रतापगढ़, बलिया, जौनपुुर, चंदौली, के साथ-साथ राजस्थान तथा छतीसगढ़ राज्य का संस्थाएं अपने उत्कृष्ट उत्पादन का प्रदर्शन एवं बिक्री कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश में उत्पादित सूती, खादी, शुद्ध ऊनी कबंल, पश्चिम बंगाल का सफेद व रंगीन मलमल, रेशम व नयी डिजाइन में खादी के रेडिमेड सदरी, शर्ट, कुर्ता पायजामा सहित खादी के अन्य सारे कपड़े उपलब्ध है। प्रदर्शनी में शुद्ध आचार, मुरब्बा, उच्च क्वालिटी के साबुन, क्रीम, शुद्ध शहद एवं ढे़र सारी दैनिक उपयोग का सामान बिक्री के लिए आया हुआ है। इस अवसर पर सहायक निदेशक आरडी राम, संदीप सिंह, गोपाल, रामदवर पाल, मिठाई लाल, देवरूप तिवारी आदि मौजूद रहे।

Related

news 7977801543770646745

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item