श्री सर्वेश्वरी समूह ने मनाया अनन्य दिवस
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_107.html
जौनपुर।
श्री सर्वेश्वरी समूह जनपद शाखा द्वारा अनन्य दिवस मनाया गया जहां तेज
बहादुर सिंह सहित उपस्थित सभी लोगों ने सर्वप्रथम सर्वेश्वरी ध्वज का पूजन व
आरती करके सफल योनि का पाठ किया। साथ ही शाखा मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने
अनन्य दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर उन्होंने बताया कि नहीं है
ऐसा कोई अन्य दिवस, क्योंकि परम पूज्य अघोरेश्वर के जीवन की एक बहुत ही
महत्वपूर्ण घटना से यह दिन सम्बन्धित है। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद
प्रयाग पुण्य क्षेत्र में परम पूज्य अघोरेश्वर को मां के हाथों से प्रसाद
मिला था। इस दिन से पूर्व परम पूज्य अघोरेश्वर का आकाशवृत्ति से ही पोषण
होता रहा। इस दिन को ही परमपूज्य मां गुरू बने। साथ ही जरूरतमंदों की
सहायता एवं 19 सूत्रीय कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाने में आसानी होने
लगी। इस अवसर पर व्यवस्थापक ओम प्रकाश सिंह, प्रेम नरायन सिंह, डा. विनोद
सिंह, समरजीत सिंह, मदन सेठ, अजीत रावत, फुन्नन रावत आदि लोग उपस्थित रहे।