डांस प्रतियोगिता में बच्चों की निखरी प्रतिभा
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_101.html
जौनपुर।
बेस्ट डांस क्लासेज द्वारा उर्दू बाजार में स्थित घनश्याम दास बगीचे में
डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां सैकड़ों बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा
लिया। इस मौके पर जहां बी ग्रुप में आशी विश्वकर्मा प्रथम, लकी मौर्या
द्वितीय, पीहू पाल तृतीय आये, वहीं डी ग्रुप में रात्य यादव प्रथम, मानसी
विश्वकर्मा द्वितीय, नीरज साहू तृतीय और सी ग्रुप में शुभम प्रजापति प्रथम,
मिनाक्षी यादव द्वितीय, गौतम राव तृतीय आये। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक
प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर रहे। निर्णायक मण्डल में तापसी बोस, शालिनी सिंह,
ज्योति श्रीवास्तव हैं। कार्यक्रम का संचालन हैदर अब्बास ने किया। अन्त में
कार्यक्रम संयोजक आफताब अली ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सूरज सेठ, शिब्ली, शशांक सिंह, निखिलेश सिंह, गणेश साहू, रामजी
जायसवाल, आशीष माली, शम्सी अजीज, लाल मोहम्मद, किशन, संदीप, भारती, प्रदीप
उपस्थित रहे।