जौनपुर के कुंग फू खिलाड़ियों ने 95 मेडल जीत करके बढ़ाया मान

जौनपुर। सूबे की राजधानी लखनऊ के बाबू केडी सिंह स्टेडियम के इण्डोर स्टेडियम में गत दिवस आयोजित 10वीं राष्ट्रीय कुंग फू चैम्पियनशिप में जौनपुर के खिलाड़ियों ने 95 मेडल जीतकर उत्तर प्रदेश की ट्राफी पर कब्जा कर लिया। इस आशय की जानकारी देते हुये प्रशिक्षक संजीव साहू ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में जौनपुर के 21 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुये 10 स्वर्ण, 3 रजत और 7 कांस्य मेडल जीत करके उत्तर प्रदेश की पटल पर जौनपुर का मान बढ़ाया। सीनियर वेट कटेगरी में कुन्दन साहू, नितेश सेठ गोल्ड मेडल जीता तो जूनियर वेट कटेगरी में हेमंत सिंह, अनुराग बिन्द, सब जूनियर वेट कटेगरी में वसुन्धरा, अंकिता गुप्ता, रूची द्विवेदी, नीतिश कुमार, सुहानी सिंह, उत्पन्न यादव ने गोल्ड मेडल जीता। साथ ही अम्बर साहू, सोनू यादव, बृजेश यादव ने सिल्वर व वैष्णवी साहू, आर्यन साहू, विशाल गुप्ता, प्रियंका निषाद, शिवम चौरसिया, आदेश सिंह ने ब्रांस मेडल प्राप्त किया। एसोसिएशन के मैनेजर संदीप शर्मा के नेतृत्व में जौनपुर पहुंचे खिलाड़ियों का महिला मैनेजर यासमीन बेगम, तरूण शुक्ला, उत्सव सिंह, सत्यवीर सिंह, शकील गुजरवाल, प्रवीन मिश्रा सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया।

Related

news 2616725410183014683

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item