761 पोलिंग बूथों पर लगेगी वीवी पैट मशीन

जौनपुर। जिले में 31 लाख 57 हजार 773 मतदाता है, जिसमें 16 लाख 95 हजार पुरूष एवं 14 हजार 62 लाख 547 महिला मतदाता है। डीएम ने कहा कि चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिले को 31 जोन व 261 सेकटरों में बांटकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।जिले में 2151 मतदान केन्द्र व 3445 मतदेय स्थल बनाये गये है।  उन्होने कहा कि जिले में पहली बार 761 मतदेय स्थलों पर वीवी पैट मशीन लगायी जायेगी। जिससे मतदान करने वाले को एक पर्ची मिलेगी जिससे पता चल जायेगा कि उसका मतदान सही हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को जागरूक करने और अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए कई कार्यक्रम कराये है और कई कराये जा रहे है। जिससे मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागस्रूक किया जा सके। उन्होने बताया कि जिले में 9 सामान्य व 2 व्यय प्रेक्षक आ रहे है जो निर्वाचन की गतिविधियों पर नजर रखेगें। यहां 16023 मतदान कार्मिको को चुनाव में लगाया गया है। विधान सभा चुनाव को संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने जिले के शस्त्र लाइसेन्स धारकों के सात हजार से अधिक शस्त्रों को जमा कराया है। इसके साथ ही लगभग 15 हजार से अधिक लोगों को शान्तिभंग की संभावना में पाबन्द कराया  गया । जिलें में नौ फरवरी को नामांकन शुरू होगा जो 16 फरवरी तक चलेगा।, 17 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 फरवरी को नाम वापस लिये जायेगें। जिले में आठ मार्च को मतदान और 11 मार्च को मतगणना होगी।

Related

featured 3260940664961321719

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item