दस दोष सिद्ध 6 माह के लिए जिला बदर
https://www.shirazehind.com/2017/01/6_18.html
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट भानुचन्द्र गोस्वामी ने गुण्डा
नि0अधि0 के अन्तर्गत जनपद के 10 दोष सिद्ध किये गये प्रतिवादियों को क्रमशः
अजय कुमार पुत्र नन्दलाल निवासी कनावा थाना मड़ियाहॅू, सिकन्दर आलम पुत्र
अब्दुल जब्बार निवासी पाराकमाल थाना खेतासराय, चमकी पाण्डेय पुत्र जय
प्रकाश पाण्डये निवासी बहुर थाना सिगरामऊ, मखंचू पुत्र वीरेन्द्र उर्फ भोला
निवासी जियरामऊ थाना मड़ियाहॅू, संग्राम यादव पुत्र जोखन यादव निवासी
बलरामपुर थाना चन्दवक, राजेश कुमार सिंह पुत्र पोल्हावन सिंह निवासी
बलरामपुर थाना चन्दवक, सूरजमणि यादव पुत्र प्रेमचन्द्र यादव निवासी नकहरा
खानदेव थाना सिगरामऊ, राजेन्द्र उर्फ कप्तान सिंह पुत्र समरबहादुर सिंह
निवासी एकहुआ थाना सुजानगंज, अखण्ड निषाद पुत्र सतीश निषाद, विशाल निषाद
पुत्र मुन्नालाल निषाद निवासी बलुआघाट थाना कोतवाली को 6 माह के लिए जिला
बदर किया गया है।