देशी कट्टा बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़, 6 तमंचा समेत भारी मात्रा उपकरण बरामद
https://www.shirazehind.com/2017/01/6_16.html
जौनपुर। एक चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पूरी ताकत झोक दिया है। दूसर तरफ चुनाव में दहशत फैलाने के लिए दहशत गर्द भी पूरी तैयारी किया है। आज जफराबाद थाने की पुलिस ने अवैध रूप से कट्टा बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफास करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास 6 देशी तमंचा सात पाईप रेती आरी समेत भारी मात्रा में सामना बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार केराकत थाना क्षेत्र के सोहनी गांव का निवासी रामअसरे मौर्या उर्फ डब्बू पुत्र सुभाष अपने एक साथी के साथ 6 तमंचा और तमंचा बनाने का सामान लेकर जलालपुर थाना क्षेत्र के सफोई गांव आया हुआ था। मुखवीर की सूचना पर थानाध्यक्ष जफराबाद पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी किया। पुलिस को देखते ही दोनो भागने लगे। लेकिन पुलिस की घेराबंदी तोड़कर एक फरार हो गया लेकिन रामआसरे पुलिस की गिरफ्त में आ गया। एसपी अतुल सक्सेना ने बताया कि पुलिस पुछताछ में उसने कबूल किया कि वह तमंचा बनाकर अपराधियो को बेचने का काम काफी दिनो से करता चला आ रहा है।
पुलिस के अनुसार केराकत थाना क्षेत्र के सोहनी गांव का निवासी रामअसरे मौर्या उर्फ डब्बू पुत्र सुभाष अपने एक साथी के साथ 6 तमंचा और तमंचा बनाने का सामान लेकर जलालपुर थाना क्षेत्र के सफोई गांव आया हुआ था। मुखवीर की सूचना पर थानाध्यक्ष जफराबाद पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी किया। पुलिस को देखते ही दोनो भागने लगे। लेकिन पुलिस की घेराबंदी तोड़कर एक फरार हो गया लेकिन रामआसरे पुलिस की गिरफ्त में आ गया। एसपी अतुल सक्सेना ने बताया कि पुलिस पुछताछ में उसने कबूल किया कि वह तमंचा बनाकर अपराधियो को बेचने का काम काफी दिनो से करता चला आ रहा है।